कोटा : किराए के मकान में बेधड़क बेच रहा था अवैध रूप से देशी शराब, पकड़ा गया आबकारी विभाग का सिपाही

By: Ankur Thu, 15 Apr 2021 5:50:25

कोटा : किराए के मकान में बेधड़क बेच रहा था अवैध रूप से देशी शराब, पकड़ा गया आबकारी विभाग का सिपाही

कोटा में आबकारी विभाग का सिपाही पुलिस के हत्थे चढ़ा हैं जो किराए के मकान में अवैध रूप से देशी शराब बेधड़क बेच रहा था। यह कारवाई कुन्हाड़ी थाना पुलिस द्वारा की हैं। अपराधी सुरेंद्र, लम्बे समय से कुन्हाड़ी में किराए से मकान लेकर अवैध रूप से देशी शराब बेच रहा था। पुलिस ने एक्साइज एक्ट में मामला दर्ज किया है। आरोपी इतनी बड़ी मात्रा में शराब कहां से लाया, इस नेटवर्क में विभाग के कितने लोग शामिल है। कुन्हाड़ी पुलिस इस बारे में पूछताछ कर रही है। उसके पास से अवैध देसी शराब के 183 कार्टून (8784 पव्वे) व बिक्री रकम 300 रुपये जब्त की है। आरोपी सिपाही सुरेंद्र कुमार (47) शाहजहांपुर जिला अलवर का निवासी है। वो एक साल से ज्यादा समय से आबकारी विभाग में तैनात है।

थानाधिकारी गंगा सहाय शर्मा ने बताया नाइट कर्फ्यू के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना करवाने व अवैध कार्यों की रोकथाम के लिए इलाके में गश्त की जा रही थी। करीब 10 बजे मुखबिर ने अवैध शराब की बिक्री के बारे में सूचना दी। जिस पर मौके पर पहुंचे। रजत सिटी के सामने देशी व अंग्रेजी शराब के ठेके के पास बने मकान के बाहर शराब की अवैध बिक्री हो रही थी। वहां तीन में से दो लोग पुलिस को देखकर भाग गए। जबकि सुरेंद्र के पास देशी सादा मंदिरा नीबू के 48 पव्वे मिले। पूछताछ में सुरेंद्र ने मकान के अंदर से शराब लाना बताया। मकान की तलाशी ली तो पुलिस के होश उड़ गए। मकान में शराब की 183 पेटियां मिली।

ये भी पढ़े :

# जोधपुर : आग के हवाले हुई तीन मंजिला हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री, 7 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू

# अजमेर : नील गाय से टकराकर पलटी जीप, एक महिला की मौत, तीन अन्य हुए घायल

# अजमेर : चोरों ने किया पुलिस की नाक में दम, नाइट कर्फ्यू के बावजूद दो दुकानों को बनाया निशाना

# काेटा : RTU कर रहा नए सेशन में 150 सीटें बढ़ाने की तैयारी, प्रस्ताव एआईसीटीई के पास

# राजस्थान : 114 पेट्राेल पंप पर मारे गए छापे, अनियमितता मिलने पर 17 की नोजल सीज

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com